तेरे आते ही वोह अपनी मुस्कुराहट तबा दे
तेरे देखते ही वोह अपनी नज़र चुरा ले
तेरे होते हुए भी वोह अपना दर्द छुपा ले
तेरे आने की आहट उसे डरा दे
तेरे बोलते ही वोह अपनी आवाज़ दबा दे
तुझसे अब क्या कहूँ पर उस लड़की से कहना है
अब बस ना तुझे और सेहना है
ज़िन्दगी तेरी भी खूबसूरत है
इस हैवान के लिए तुझे क्यों रोना है